हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में ग्रुप सी पदों के लिए 1 , 2 जुलाई की परीक्षा स्थगित कर दी है अब सबसे पहले सीईटी का सशोधित रिजल्ट घोषित होगा यह रिजल्ट एक – दो दिन में जारी कर दिया जायेगा उसके बाद लिखित परिक्षाए शरू की जाएगी आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया है की सीईटी रिजल्ट के बाद आयोग ने उम्मीदवारों से अपने समाजिक – आर्थिक मानदड के अंको का क्लेम छोड़ने या त्रुटिया ठीक करने का मोका दिया था उन्होंने बतया है की आयोग की पारदशिता बरकरार रखने के लिए सीईटी का सशोधित रिजल्ट सर्वजनिक तोर पर घोषित करना जरूरी हो गया है इस लिए आयोग ने फैसला किया है की पहले सशोधित रिजल्ट जारी करेगा
सबसे पहले ग्रुप संख्या 56 , 57 के लिए परीक्षा होगी
हरियाण कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप सी के पदों की परीक्षा हुई स्थगित पहली परीक्षा 15 , 16 जुलाई को सभव है अध्यक्ष भोपाल खदरी सिंह ने बताया आयोग ने फैसला लिया है की सबसे पहले उन ग्रुपों का पेपर होगा जिनमे सबसे जादा उम्मीदवार है जैसे की ग्रुप संख्या 56 और 57 में दस जमा दो और ग्रेजुएसंन वाली योग्यता है इसमें सबसे जादा उम्मीदवार है इसलिए पहले इसका पेपर होगा इसी तरह जूनियर इजीनियर जैसे पदों की परीक्षा होगी और अध्यक्ष ने यह भी बताया है की 15 और 16 जुलाई को पहला पेपर सभव हो सकता है मगर उन्होंने यह भी कहा की अंतिम फैसला त्रुटिया ठीक करने के बाद होगा
Latest Update | Click Here |
ग्रुप अनुसार , केटीगरी अनुसार कट ऑफ़ बताई जायगी : अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी
HSSC CET Group C हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने स्थगित की यह परीक्षा, जानें अब कब तक होगी?
भोपाल खदरी ने यह बतया है की केटीगरी अनुसार कट ऑफ़ बतया जायेगा यह कट ऑफ़ सावर्जनिक तोर पर बताई जाएगी अगर किसी उम्मीदवार को लगेगा की उनके नंबर कट ऑफ़ में जादा है और उसे लिखित परीक्षा के लिए नही बुलाया गया है तब वह आयोग से सम्पर्क कर सकता है आयोग मदत करेगा और उसकी समस्या का हल करेगा और उन्होंने यह भी बताया की इस बार सेड्युल के साथ कट ऑफ़ बताई जायगी