हरियाणा में कुवारों को मिलेगी अब पेशन 2750 रूपये महिना सरकार का बड़ा एलान

हरियाणा में कुवारों को मिलेगी अब पेशन 2750 रूपये महिना : हरियाणा सरकार ने कुवारों के लिए नई योजना जारी कर दी है बजुर्गो की मांग पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यह फैसला लिया है इसका फायदा 45 से 60 साल तक के अविवाहित पुरषों और महिलाओ को मिलेगा हलकि पैशन उन्ही कुवारों को मिलेगी जिनकी सालाना इनकम 1.80 लाख से कम होगी सीएएम् रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कीम का सवा लाख कुवारों को लाभ मिलेगा एक महीने के अंदर यह स्कीम लागु हो जाएगी हरियाणा ऐसा करने वाला पहला राज्य होगा अभी हाल हरियाणा में बुढापा , विधवा , दिव्याग पैशन दी जाती है सरकार जल्द ही इस स्कीम को लागु कर देगी

हरियाणा में कुवारों को पैशन मिलेगी 45 से 60 साल उम्र के महिला – पुरषों को मिलेगा लाभ 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर ने कहा है सरकार 45 साल से 60 साल के आयु वर्ग में शामिल अविवाहित लोगो के लिए पैशन योजना लाने जा रही है यह स्कीम बहुत जल्द लागु की जाएगी यह योजना महीने के भीतर ही लागु कर दी जाएगी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के क्लाम्पुरा गाव में एक जनसभा को सबोधित करते हुए कहा की उनकी सरकार एक महीने के अंदर इस योजना के सबंध में फैसला लेगी

किस किस को मिलेगी यह पैशन

हरियाणा में कुवारों को मिलेगी अब पेशन 2750 रूपये महिना  इस योजना का फायदा 45 साल से लेकर 60 साल के अविवाहित पुरषों और महिलाओ को मिलेगी हलकि पैशन उन्ही कुवारों को मिलेगी जिनकी सालना इनकम 1.80 लाख से कम होगी जानकारी के मुताबिक राज्य के 1.25 लाख लोगो का डाटा तैयार कर दिया है जिन्हें स्कीम से जोड़ा गया है

कुवारों को मिलेगी 2750 रूपये मिलेगी पैशन 

हरियाणा में कुवारों के लिए पैशन योजना शुरू कर दी है हरियाणा में कुवारों के लिए बिगड़े अनुपात से भी जोड़कर देखा जा रहा है जो पहले काफी खराब रहा है हलकि पिछले अनुपात में 10 साल में हरियाणा के लिंग अनुपात ने 38 अंको का सुधार हुआ है 2020 में यह बात सामने आयी है की 1 लाख 35 हजार लडकिया जो अब उम्रदराज हो गयी है हरियाणा एक ऐसा राज्य बनेगा जो यह योजना पहले शुरू करेगा अब हरियाणा में 45 साल के कुवारों लोगो को पैशन दी जाएगी

Leave a Comment