अग्रेजो के कानून बदलने के लिए अमित शाह ने पेश किए नए बिल अब IPC और CrPC में किए जायेगे बदलाव

अग्रेजो के कानून बदलने के लिए अमित शाह ने पेश किए नए बिल अब सरकार अग्रेजो के ज़माने के कानूनों का सशोधन करने जा रही है इसमें सरकार दड प्रक्रिया सहिता सशोधन विधेयक 2023 लेकर आ चुकी है अब भारतीय दंड सहिता सशोधन ( CrPC ) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को बदलने कर लिए केन्द्रिय मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लोक सभा में तीन नए कानून पेश किये है यह तीन नए कानून लोकसभा में पेश कर दिए है और इसके बाद इन तीन कानून को राज्य सभा में भी पेश किया जायेगा वहा से उन्हें राष्ट्रपति की मजूरी के साथ तीनो कानूनों को लागु किया जायेगा

अब पुराने कानून की जगह आयेगे नए कानून 

इसमें 420, 302 और 144 जैसी धाराओ को भी बदला जायेगा भारतीय न्याय सहिता में धाराओ को भी बदला जायेगा देखे कौन सी धारा बदली गयी है

जाने किस जुर्म में कौन सी धारा लगेगी 

अपराध  पहले  अब 
धोखाधडी धारा -420 धारा-316
भीड़भाड – ह्गामा धारा-144 धारा-187
देश के खिलाफ षड्यंत्र धारा-121 धारा-145
मानहानि धारा-499 धारा-354
हत्या धारा-302 101
राजद्रोह कानून धारा-124ए धारा-150

गृहमत्री अमित शाह ने किए तीन नए बिल पास 

केंदीय मंत्री अमित शाह ने ये तीन पुराने कानून गुलामी की नशानीयो से भरे हुए कहा है इन्हें ब्रिटन की संसद में पास किया था अब इन की जगह नए कानून लेकर आए है भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिता जो CrPC को रिप्लेस करेगी में अब 533 धाराए जोड़ी गई है और 9 धाराओ को निस्स्त किया गया है भारतीय न्याय सहिता जो IPC को रिप्लेस करेगी पहले की 511 धाराओं के ध्यान पर 356 धराए होगी 175 धाराओं में बदलाव किया जायेगा इसमें और 8 नई धराए जोड़ी जाएगी और 22 धाराओ को निरस्त किया जायेगा भारतीय साक्ष्य विधयेक जो Evidence Act को रिप्लेस करेगा पहले 167 स्थान पर 170 धाराए होगी और 23 धाराओं में बदलाव किया जायेगा 1 नई धारा जोड़ी जाएगी और 5 धाराए निरस्त होगी

Leave a Comment