Breaking News हरियाणा के नुह में सरकार ने फिर से कर दिया Internet Ban : हरियाण के नूह में एक बार फिर से हरियाणा सरकार ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी है सरकार ने आदेश जारी कर दिया है की यह सेवा 29 अगस्त तक बंद रहेगी सरकार ने यह फैसला इस लिए लिया है की हालात अभी सुधर नही पा रहे है हरियाणा के मेवात नामक स्थान पर इंटरनेट की अनुमति नही है यहाँ पर लोग अपने इंटरनेट सेवा का इस्तेमाल नही कर सकते है
Breaking News हरियाणा के नूह में सरकार ने फिर से कर दिया Internet Ban
नूह नाम की जगह पर कुछ बुरी चीजे हो रही है लेकिन अब उन्होंने इसे 29 अगस्त तक फिर से बंद कर दिया है हिदू सगठन ने की विशेष यात्रा की घोषणा इस बार पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है सरकार ने 29 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी है पुलिस बहुत सावधानी बरत रही है और बारीकी से नजर रख रही है सरकार ने इंटरनेट इसलिए बंद कर दिया है ताकि दोबारा दगे फासद न हो
यहाँ से करे Whatsapp Group Join : Click Here
विश्व हिंदू परषिद समूह ने यह कहा है की चाहे कुछ भी हो वे अपनी यात्रा पूरी करेगे और इससे पुलिस और भी चकित हो गयी है और पुलिस प्रभारी के अधिकारी ने कहा है की अभी तक यात्रा करने की अनुमति नही है पुलिस यहाँ पर बहुत सावधानी बरत रही है अब 29 अगस्त तक इंटरनेट के सेवा बंद रहेगी
हरियाणा नूह में कुछ समय पहले लड़ाई हुई थी और फिर सरकार ने 13 दिनों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया था फिर सरकार ने कुछ दिन के बाद वापस से चालू कर दिया था लेकिन अब फिर से 29 अगस्त तक इंटरनेट बंद कर दिया है
31 जुलाई को नूह में हिंदू सगठनों की ब्रजमंडल में यात्रा के दौरान हिंसा भडक गई थी जिसमे 6 लोगो की जान चली गयी थी इस चलते 31 जुलाई से 13 अगस्त तक नूह में मोबाइल इंटरनेट सेवाए से 13 अगस्त तक नूह में मोबाइल इंटरनेट सेवाए बंद कर दी थी