CM खट्टर ने बीपीएल राशन कार्ड को लेकर की बड़ी घोषणा आपको बता दे की राज्य सरकार शासनकाल के समय पीपीपी डाटा के जरिए जनवरी 2023 के समय 1.25 लाख नये राशन कार्ड जारी किए गए है सरकार ने आदेश जारी किया है की अगर कोई गलत तरीके से इसका लाभ लेगा उसका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जायेगा
CM खट्टर ने बीपीएल राशन कार्ड को लेकर की बड़ी घोषणा
2011 में काग्रेस सरकार के समय बिपिएल कार्ड जारी करने में इररेगूलटीर्ज को प्रकाशित करते हुए राज्य के सीएम खट्टर दवारा खुलासा किया गया है उस समय महगे घरों में रहने वाले व्यक्तियों के पास बीपीएल कार्ड दिए गए थे उस समय ऐसे पच्चास लोगो के नाम समाने आए थे सीएम दवारा लाभ पाने वाले व्यक्तियो को लाभ देने के उद्देश्य से किए गए उपायों के बारे में भी सुचना दी गई उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार शासनकाल के समय पीपीपी डाटा के जरिए जनवरी 2023 के 1.25 लाख नये राशन कार्ड निकाले गए है सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि अगर कोई भी व्यक्ति राशन कार्ड का गलत तरीके से लाभ ले रहा है उसका नाम राशन कार्ड से काट दिया जायेगा
यहाँ से Whatsapp Group Join करे : Click Here
पीपीपी से जुडी किसी भी विसगति के बारे में सीएम दवारा सदन को यकीन दिलाया गया है कि रिलेटेड डिपार्टमेंट एक्टिव होकर सुधार प्रक्रियाओ में जुटा हुआ है अगर किसा व्यक्ति के डाटा में किसी प्रकार की कोई कमी है तो वह आवेदन के दवारा उसे ठीक कर सकता है
हरियाणा कौशल रोजगार निगम में सरकार ने सैलरी से 10 से 20% की बढ़ोतरी जाने पूरी जानकारी