Haryana News नूंह में फिर से इंटरनेट बंद और SMS पर भी 3 दिन की रोक सरकार का बड़ा फैसला

Haryana News नूंह में फिर से इंटरनेट बंद और SMS पर भी 3 दिन की रोक सरकार का बड़ा फैसला हरियाणा के नूंह में फिर से इंटरनेट बंद कर दिया है होम डिपार्टमेंट ने शनिवार दोपहर 12 बेज से 28 अगस्त की रात 12 बजे तक जिले में मोबाइल इंटरनेट की सेवाओं और SMS पर प्रतिबंध लगा दिया है नूंह  में विश्व परसिद (विहीप) की और से 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकलने के ऐलान को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है की 28 अगस्त तक इंटरनेट और SMS सेवाए बंद कर दी जाए जिसे से कोई हिसा और अफवाह न फैले इस कारण सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है 

यहाँ से करे Whatsapp Group Join : Click Here

Haryana News नूंह में फिर से इंटरनेट बंद और SMS पर भी 3 दिन की रोक

नूंह जिला प्रसासन ने 28 अगस्त को हिंदू सगठन को यात्रा निकलने की परमिशन नही दी है लेकिन हिंदू सगठन यात्रा पर अड़े हुए है ब्रजमडल यात्रा दोबारा निकलने जाने पर हिसा और अफवाहों को रोकने के मकसद से नूंह के DC धीरेन्द्र खडगटा ने 25 अगस्त को ही ग्रह विभाग को पत्र लिखकर जिले में मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाए को 25 अगस्त से भी बंद करने की सिफारिश की है ग्रह मंत्रालय के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को लिखे इस पत्र की e कॉपी हरियाण पुलिस के इतेलिजेंस विंग के ADGP को भी भेजी थी 

नूंह में 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने को लेकर हिंदू सगठन खुलकर मैदान में आ गए है हलकि तनाव को देखते हुए  और जी-20 के सम्मेलन को देखते हुए प्रशासनिक सूत्र यात्रा स्थगित होने का दावा कर चुके है लेकिन विहिप ने इस बात से इंकार कर दिया है और कहा है 28 अगस्त को हर हाल में ब्रजमंडल में यात्रा होगी विहिप ने राष्ट्रिय स्युक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा है की 28 अगस्त को नूंह में दल-बल के साथ हर हाल में ब्रजमंडल यात्रा निकली जाएगी इस यात्रा का मकसद नूंह जिला प्रशासन को परेशान करना नही है यात्रा जलाभिषेक के लिए निकली जाएगी और यह हमारा सवैधानिक अधिकार है डॉ सुरेंद्र जैन के अनुसार उन्होंने नूंह प्रशासन को सुझाव दिया है की वह चाहे यात्रा में लोगो की संख्या और यात्रा का स्वरूप बदलने के लिए तैयार है लेकिन यात्रा हर हाल में होगी  

Leave a Comment