Haryana News : अब हरियाणा में भी दौडेगी रैपिड ट्रेन हरियाणा सरकार ने दी मंजूरी अब दिल्ली मेरठ के बाद अब हरियाणा में भी रैपिड रेल दौडती नजर आएगी मजूरी के बाद अब फाइल शासन के भेजी जाएगी दिल्ली, गुरुग्राम, शाहजहाँपुर, निमराणा बहरोड, अलवर रैपिड को सोमवार को हरियाणा सरकार ने मजूरी दे दी है
एनसीआरटी राष्ट्रिय राजधानी और शहरों तीव्र पारगमन सुविधाए प्रदान करने और परिवहन में उच्च वृदि को पूरा करने के लिए एनसीआर में क्षेत्रीय रैपिड ट्राजिट सिस्टम परियोजना के डिजाइन विकास और संचालन का कार्य करता है मंत्रालय के अधीन एनसीईआरटी सी का प्रशसनिक नियंत्रण एव केद्रीय आवास एव शहरी प्रबंधन बैठक में बताया गया है की दिल्ली में इसकी लबाई 36.2 कीमी जबकि हरियाणा में 66.8 किमी होगी मुरथल और पानीपत में दी डिपो स्थापित करने की योजना है 103 किमी लबे सरेखण का दिल्ली और पानीपत आरआरटीएस काॅरिडोर का 11.5 किमी ऊँचा हिस्सा और बाकी 91.5 किलोमीटर भूमिगत होगा
यहाँ से करे Whatsapp Group Join : Click Here
Haryana Big News सोमवार में अध्यक्षता की बैठक में बताया है की दिल्ली – शाजहांपुर, नीमरांणा – बहरोड और आरआरटीएस की लम्बाई 107 किलोमीटर लम्बी होगी और इसी में ही 70 किलमीटर हिस्सा एलीवेटेड और शेष 37 किलोमीटर आलॅ ग्राउंड होगा इस पर 6 अड़रग्राउंड 9 एलिवेटेड और एक ग्रेड स्टेशन होगा
रैपिड रेल के फायदे
कम समय में लबी दूरी तय करना
ट्राफिक जाम से मुक्ति
वायु प्रदुषण में कमी
आर्थिक विकास में वृद्दि
हरियाणा सरकार ने रैपिड ट्रेन के लिए मंजूरी दे दी गयी है जल्द ही सरकार इस पर कार्य शुरू कर देगी यह दिल्ली-गुरुग्राम-अलवर और दिल्ली-पानीपत में चलेगी जिस से लोगो का आना – जाना आसन हो जायेगा और लोगो को ट्राफिक जाम अदि से मुक्ति मिल जाएगी जिस से कम समय में लंबी दुरी तय कर सकेगे जिस से लोगो से लोगो का समय भी बचेगा और वह जल्द से अपने मजिल पर पहुँच सकेगे और इस से वायु प्रदुषण में भी कमी होगी