Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 काली बाई भील मेधावी छात्र स्कूटी योजना 2023 का आवेदन शुरू

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 काली बाई भील मेधावी छात्र स्कूटी योजना 2023 का आवेदन शुरू हो चूका है आप Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 अधिकारिक नोटिफिकेसन निचे से चेक कर सकते है Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 का आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है इसकी आवेदन की तिथि 1 जुलाई से 8 अगस्त 2023 तक है आप इसका अन्तिम तिथि से पहले आवेदन कर ले Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 का आवेदन करने के लिए अभियार्थी के पास जाति प्रमाण पत्र, योग्यता सबंधी मूल निवास प्रमाण पत्र, बैंक डिटेल्स और शैक्षिणिक योग्यता सबंधी दस्तावेज होने चाहिए अधिक जानकरी आप निचे से चेक कर सकते है

राजस्थान काली बाई मेधवी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के लिए आवेदन शुरू हो चुके है आप राजस्थान काली बाई मेधवी छात्रा स्कूटी योजना 2023 का ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते निचे आवेदन करने की प्रोसेस और आवेदन का लिंक उपलब्ध कर दिया है आप आसानी से आवेदन कर सकते है

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana | Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Apply | Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Scheme | कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 | Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 hte.rajasthan.gov.in

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 Details

काली बाई भील मेधावी छात्र स्कूटी योजना 2023 का आवेदन शुरू हो चूका है डूगरपुर में शिक्षा की अलख जगाने के लिए 19 जून 1947 को अपने प्राणों का बलिदान करने वाली बाला काली बाई वीर की स्मृति में काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना प्रारभ की गई थी इसमें मेधावी छात्राओ के लिए चल रही अन्य स्कूटी वितरण योजनाओ को एकीकृत कर अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओ सहित प्रतिवर्ष लगभग 10050 छात्राओ को स्कूटी देकर लाभान्वित किया जाता है आप काली बाई भील मेधावी छात्र स्कूटी योजना 2023 के आवेदन की प्रोसेस निचे से चेक कर के आवेदन कर सकते है

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 Application Date 

काली बाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 गरीब छात्राओ को प्रोत्सहित करने के उद्देश्य से चलाई गयी थी इसके साथ उनको विधालय जाने में सुविधा होगी काली बाई भील मेधावी छात्र स्कूटी योजना 2023 के लिए आवेदन 1 जुलाई 2023 से शुरू कर दिया है इस योजना के आवेदन की अन्तिम तिथि 8 अगस्त 2023 रखी गयी है छात्र अपने एसएसओं आईडी पर जन आधार कार्ड एव आवश्यकडॉक्यूमेंट के साथ आवेदन कर स्क्कते है छात्र अपने पासा के ई दिशा केंद्र से भी आवेदन कर सकते है आप काली बाई भील मेधावी छात्र स्कूटी योजना की आधिक जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 फायदे 

काली बाई भील मेधावी छात्र स्कूटी योजना 2023 के अंतर्गत आपके निम्नलिखित फायदे है

  1. आपको एक स्कूटी मिलेगी
  2. इसके साथ एक वर्ष का सामान्य बिमा और इसके साथ पांच वर्ष का तृतीय पक्षकार बिमा दिया जाता है
  3. आपको 2 लीटर पेट्रोल दिया जायेगा
  4. आपको स्कूटी के साथ सावधानी के लिए एक हेलमेट दिया जायेगा
  5. इसके साथ रजिस्ट्रेशन, छात्रा के नाम का हस्तांतरण ) परिवहन व्यय
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 योग्यता 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वी में न्यूनतम 65 प्रतिशत प्राप्तांक से उतीर्ण तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 वी में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उतीर्ण छात्राए जो की राजस्थान के किसी भी विधालय में अध्यनरत हो

इसके साथ राज्य सरकार द्वारा सचालित आवासीय विधालयो सहित एव निजी विधालयो सहित 12 वी परीक्षा में सबंधित विभाग द्वारा सचालित योजना में निधारित प्रतिशत अंको में पूरक परीक्षा में प्राप्तांक शामिल नही किये जायेगे

सनातक डिग्री के प्रवेश में 12वी कक्षा उतीर्ण के वर्ष से एक वर्ष का अन्तराल होने पर योजना का लाभ देय नही होगा

किसी अन्य योजना में आर्थिक सहायता प्राप्त करने वाली छात्राए भी इस योजना में लाभान्वित होगी किसी अन्य योजना में आर्थिक सहायता प्राप्त करने वाले छात्रों को इस योजना से वंचित नही किया जायेगा

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 दस्तावेज 

  • विधयार्थी के पिछले वर्ष की मार्कसीट
  • विधयार्थी की फोटो और सिग्नेचर
  • जन आधार कार्ड और आधार कार्ड नंबर
  • शैक्षणिक संस्थान और पाठ्क्रम का नाम, जिसमे विद्यार्थी वर्तमान में अध्यन कर रहा है
  • वर्तमान में अध्यन कर रहे पाठ्क्रम के शुल्क की रसीद और विवरण
  • अभियार्थी का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • परिवार आय प्रमाण पत्र
  • स्वय के बैंक खाते की जानकारी या पासबुक

How to Apply Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023

आपको राजस्थान काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे काली बाई भील मेधावी छात्र स्कूटी योजना 2023 के आवेदन की प्रोसेस निचे दी गयी है आप यहाँ से चेक कर के आवेदन कर सकते है

  • आपको एसएसओं की पोर्टल पर जाना होगा इसके बाद आपको एसएसओं आईडी को लॉग इन करना होगा
  • यदि आपके पास एसएसओं आईडी नही है तब आप एसएसओं आईडी को रजिस्ट्रेशन करना है और उसके बाद आपको लॉग इन करना है
  • इसके बाद आपको अपनी एसएसओं आईडी प्रोफाइल को अपडेट कर लेना है की विद्यार्थी का  नाम, जन्म  की तिथि, मोबाइल नंबर, जन आधार आईडी, आधार नंबर अदि सुनना अपडेट के लेनी है
  • इसके बाद अभियार्थी को अपनी एसएसओं आईडी लॉग इन करनी है
  • इसके बाद आपको सिटीजन स्कोलरशिप पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको जन अधार कार्ड में सदस्यों के नाम दिखाई देगे इसके बाद आपको आवेदन करने वाले अभियार्थी का नाम सेलेक्ट करना है
  • अब आपको अभियार्थी के आधार कार्ड की आधार संख्या डालनी है
  • इसके बाद आपको ओटीपी को वेरीफाई करना है
  • इसके बाद आपको मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र अपलोड करने है और जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको स्कोलरशिप के आप्शन पर न्यू आप्शन आ जायेगा उस पर क्लिक करना है इसके बाद आपको काली बाई भील मेधावी छात्र स्कूटी योजना पर क्लिक करना है
  • आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भर देनी है और अंतिम वर्ष के मार्कशीट को उपलोड करनी है और आपको 12वी कक्षा के बाद फर्स्ट इयर में प्रवेश लिए है उसकी रसीद फ़ीस पेमेंट का विवरण भरना है और शुल्क रसीद उपलोड करनी है
  • आप इसका आवेदन फॉर्म भरने के बाद प्रिंट आउट निकाल सकते है
Official Notification  Click Here
Apply Online  Click Here
Official Website Click Here

 

Leave a Comment