Today Tomato Rate उत्तर प्रदेश के हरदोई में टमाटर की कीमत में भारी गिरावट सामने आई है आज टमाटर 50 से 60 रुपए प्रति किलो बिक रहा है जबकि पहले टमाटर की कीमत 200 रुपए किलो तक पहुच गयी थी यहाँ भारी गिरावट देखने को मिली है लोगो ने 200 रुपए किलो होने के बाद टमाटर खरीदना बंद कर दिया था जिसके कारण व्यपारीयो दवारा बेचा गया टमाटर खराब होने लगा था तब व्यपारीयो ने घाटे में टमाटर बचे तब लोगो के चेहरे प्रशन थे अब 50 से 60 रुपए प्रति किलो टमाटर मिल रहा है
टमाटर हुए तेज से सस्ते
टमाटर का सस्ता होने का सबसे बड़ा कारण यह है की थोक व्यपारीयो के पास अधिक स्टोक और बिक्री का कम होना अचानक से कम हुए भाव का कारण बताया जा रहा है पिछले एक महीने से टमाटर की कीमते असमान छु रही थी जो 180 रुपए से 200 रुपए तक बिका अब टमाटर का भाव एक दम निचे गिर गया है
पिछले तीन दिनों में टमाटर की कीमत बहुत गिर रही है टमाटर का मूल्य हलकि अब 120 या 130 रुपए किलो है परन्तु आज टमाटर की कीमत 50 से 60 रुपए प्रति किलो हो रही है अब कुछ दिनों में टमाटर सस्ता हो सकता है
अचानक से गिरा टमाटर का भाव
टमाटर का सस्ता होने का सबसे बड़ा कारण जब टमाटर महगा हुआ तब व्यपारीयो ने अधिक दाम पर बेच कर बहुत पैसा कमाया जब लोगो ने महगाई के चले टमाटर खरीदना छोड़ दिया तभी बिक्री कम हो गयी एक थोक व्यपारी बलविंदर सिंह ने बताया की उनके पास 6 कुटल टमाटर पड़ा है उन्होंने बतया की पहले टमाटर चार से पांच कुटल प्रति दिन बिकता था उसकी बिक्री घटकर सिर्फ 25 किलो या 36 किलो रह चुकी है अब उन्हें वही टमाटर जो एक क्रैट जो 3500 में बिक रहा था अब उन्हें वही क्रैट 1100 रुपए में बेचना पड़ रहा है और अब व्यपारीयो का प्रति क्रैट में 1500 रुपए का नुकसान हो रहा है