Yamuna Nagar News : विदेश भेजने के नाम पर 28 लाख ठगे

Yamuna Nagar News : विदेश भेजने के नाम पर 28 लाख ठगे : छह यूवको ने विदेश भेजने के नाम पर आरोपियों ने उनसे 28 लाख रुपए ठग लिए है पुलिस ने इस सबंध में तीन मामले दर्ज कर लिए है पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी है

थाना शहर जगाधरी पुलिस को दी शिकायत में जिला अम्बाला के गाव सरकपूर निवासी जयप्रकाश ने कहा कि उसका बेटा देवेन्द्र सैनी एक्सिस बैंक जगाधरी में नोकरी करता था बेटे की पहचान जगाधरी निवासी महेश कुमार से बैंक कस्टमर से थी बेटे ने कहा की उसकी बेटी मधु ने कहा दामाद अमित गिरी लोगो को विदेश भेजते है वह छोटे बेटे सुरेदर को कनाडा भेजने के लिए तैयार हो गया

Yamuna Nagar News 

जगाधरी की एक स्टील फैक्ट्री में 21 दिसम्बर 2021 को मधु व अमित से मिले उस दिन उसके साथ गाव सरकपुर निवासी सतोख सिंह भी था सतोख अपने बेटे प्रभजीत सिंह को कनाडा भेजना चाहता था उन्होंने दोनों को कनाडा भेजने के लिए 17 – 17 लाख रुपए खर्च आने की बात कही है बातचीत होने पर उन्होंने 29 लाख 80 हजार रुपए महेश को दिए थे

विदेश भेजने के नाम पर 28 लाख ठगे 

बकाया राशि कनाडा पहुचने के बाद देनी तय हुई थी काफी समय बीतने के बाद दोनों को विदेश नही भेजा काफी समय के बाद आरोपियों ने सुरेन्द्र को व्हात्सप्प पर वीजा व टिकेट की फोटो भेजी उन्होंने सुरेन्द्र और प्रभजीत सिंह को हैदराबाद बुलाया और कहा की वही से फ्लाइट मिलेगी

वह दोनों हैदराबाद पहुच गए तीन दिन तक होटल में ठहरे रहे कई दिन बाद भी उन्हें कोई जवाब नही मिला तो वह वापस घर लोट गए टिकेट व वीजा फर्जी निकले टिकेट व वीजा फर्जी निकले आरोपियों ने 13 लाख 56 हजार वापस कर दिए

Latest Whatsapp Group Links 2023 

 

Leave a Comment