DELED Admission If you want a government teacher job after 12th then definitely do this course

DELED Admission: अगर 12वीं के बाद सरकारी टीचर की नौकरी चाहते है तो यह कोर्स जरुर करो

DELED Admission 2024: डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (DELED) एक प्रकार 2 साल का कोर्स है। जिसके अंतर्गत 12वी पास छात्र दाखिला ले सकते है। DELED का वर्ष 2024 के लिए एडमिशन शुरू हो गया है। इच्छुक एवं योग्य छात्र 25 अप्रैल से लेकर 15 मई 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। नोटिफिकेशन के अनुसार 12 जून 2024 तक DELED Admission हेतु परीक्षा कराई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट से नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है।

DELED Admission If you want a government teacher job after 12th then definitely do this course
DELED Admission If you want a government teacher job after 12th then definitely do this course

डीएलएड एडमिशन आवेदन शुल्क

डीएलएड एडमिशन में आवेदन करने के लिए General, Obc, Ews Category को ₹500 का भुगतान करना होगा तथा बाकी अन्य केटेगरी के लिए ₹250 आवेदन शुल्क है।

डीएलएड एडमिशन आयु सीमा

डीएलएड एडमिशन आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु  18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होना चाहिए। आयु की गणना 30 सितम्बर 2024 से किया जायेगा। तथा आरक्षित छात्रों को आयु मे छूट प्रदान किया जायेगा।

डीएलएड एडमिशन शैक्षणिक योग्यता

डीएलएड एडमिशन हेतु छात्र को केवल किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वी पास होना है। किन्तु जो छात्र दिल्ली के किसी स्कूल से 12 वी पास किये होंगे तो उन्हें 85% का रिजर्वेशन कोटा प्राप्त होगा।

डीएलएड एडमिशन दस्तावेज

DELED Admission मे आवेदन करने के लिए छात्रों के पास आवश्यक दस्तावेज मौजूद होने चाहिए जैसे : आधार कार्ड,कक्षा 10 और 12 का रिजल्ट, आय प्रमाण पात्र, निवास प्रमाण पात्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि।

डीएलएड एडमिशन चयन प्रक्रिया

एडमिशन के लिए चयन 3 स्टेज मे किया जायेगा पहला लिखित परीक्षा फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तथा उसके बाद मेडिकल टेस्ट।

डीएलएड एडमिशन परीक्षा पैटर्न

डीएलएड एडमिशन के लिए लिखित परीक्षा मे कुल 6 विषयों से प्रश्न किया जायेगा ( G. A, science, G.S, Maths, Reasoning, Hindi and English)। कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें G.A से 10 प्रश्न, साइंस और G.S से 40-40 प्रश्न, Mathematics से 10 प्रश्न, Reasoning से 30 प्रश्न तथा Hindiऔर Englishसे 10-10 प्रश्न पूछे जायेंगे। सभी प्रश्न कक्षा 10 पर आधारित होंगे।

परीक्षा CBT Based होगा। Paper मे कुल 150 प्रश्न होंगे और कुल 150 नंबर का होगा। किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। परीक्षा की समय सीमा 2 घंटे होगा।

डीएलएड एडमिशन आवेदन प्रक्रिया

यदि आप डीएलएड एडमिशन मे आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। आपसे कुछ पर्सनल डिटेल पूछे जायेंगे उसे भर दो। अब अपको आवेदन फॉर्म मे लॉगिन करना है। लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म को भर दे। आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर दे। फीस का भुगतान कर दे। फॉर्म को अच्छे से पढ़कर अंत मे सबमिट कर दे।

Note: आवेदन करने से पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके नोटिफिकेशन को आवश्य पढ़े।

Important Links

Application Form Link Apply Online
Check Other Govt Jobs Home Page
Join WhatsApp Group Click Here

Leave a Comment